UP से दंगे और दंगाई गायब लेकिन उनके आका परेशान…’, इशारों-इशारों में CM Yogi ने किसपर साधा निशाना
लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस दौरान विपक्ष पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि आम नागरिक तो सुरक्षित है, लेकिन दंगाइयों के आका परेशान हैं। योगी ने साफ तौर पर कहा कि सरकार आपके साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि बांटने वाली राजनीति की जा रही है जो जाति के नाम पर, तमाम वादों के आधार पर आपको बांट रही है, इससे आपका कल्याण नहीं होने वाला है।