करियर

UGC NET Result 2024: JRF के लिए 4,970 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 53,694 कैंडिडेट ने किया क्वालीफाई

UGC NET Result 2024: एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा रिजल्ट को जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट ने यह परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
UGC NET Result 2024: JRF के लिए 4,970 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 53,694 कैंडिडेट ने किया क्वालीफाई

UGC NET JUNE 2024 Result Out: एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा रिजल्ट को जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट ने यह परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

स्कोरकार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर सबमिट करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉RRB Exam Date 2024: रेलवे जूनियर इंजीनियर, ALP, RPF SI और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा की तारीख जारी

यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के लिए कुल 11,21,225 कैंडिडेट ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से केवल 6,84,224 कैंडिडेट ही परीक्षा में शामिल हुए थे। जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए केवल 4,970 कैंडिडेट ने ही क्वालिफाइड किया है। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल 53,694 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा पास की है। पीएचडी के लिए कुल 1,12,070 कैंडिडेट ने क्वालिफाइड किया है।

यह भी पढ़ें👉IBPS Clerk Prelims Score Card : आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी

UGC NET Result 2024: कैंडिडेट रिजल्ट कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद कैंडिडेट को होम पेज पर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्स डालनी होगी।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

5. अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लीजिए।

6. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट लेना न भूलें।

UGC NET Result 2024 डायरेक्ट लिंक

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त 2024 से 5 सितंबर 2024 तक किया गया था। परीक्षा का आयोजन सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के माध्यम से किया गया था। परीक्षा का आयोजन 83 विषयों के लिए किया गया था। परीक्षा का आयोजन पूरे देश के 280 शहरों में किया गया था।