RRB Vacancy : रेलवे भर्ती में 5154 पद बढ़ने के बाद 2 अक्टूबर से फिर आवेदन व करेक्शन का मौका
रेलवे भर्ती बोर्ड टेक्नीशियन भर्ती की वैकेंसी की संख्या में बंपर इजाफा करने के बाद आवेदन की विंडो एक बार फिर से खोलने जा रहा है। पहले यह भर्ती 9144 पदों पर निकाली गई। लेकिन अब यह भर्ती 14298 पदों पर होगी। आवेदन विंडो 2 अक्टूबर को फिर से खुलेगी और 16 अक्टूबर, 2024 को बंद हो जाएगी। इस विंडो के दौरान नए उम्मीदवारों को भी भर्ती के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी और एप्लाई कर चुके उम्मीदवार अपने विकल्पों को संशोधित कर सकेंगे। वे एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें 👉खुशखबरी : स्वास्थ्य विभाग को जल्द मिलेंगी 391 नई एएनएम, 18 सितम्बर से शुरू होगा अभिलेखों का सत्यापन
करेक्शन के लिए आरआरबी ने जारी किए नियम
जिन उम्मीदवारों ने किसी एक या अधिक कैटेगरी में आवेदन किया है और फीस का भुगतान किया है, उन्हें मौजूदा उम्मीदवार माना जाएगा। वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए करेक्शन विंडो का लाभ उठा सकते हैं। ये उम्मीदवार मौजूदा या नई जोड़ी गई कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और पहले से चयनित कैटेगरी को संशोधित कर सकते हैं।
– मौजूदा उम्मीदवारों के पास केवल शैक्षणिक योग्यता में करेक्शन करने, फोटो और हस्ताक्षर फिर से अपलोड करने और आरआरबी और पोस्ट प्रोफरेंस बदलने का विकल्प होगा।
– मौजूदा उम्मीदवारों को नए आवेदन जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
– नए उम्मीदवार वे हैं जिन्होंने पहले अपने आवेदन जमा किए थे, लेकिन फीस का भुगतान नहीं किया था, जिन्होंने श्रेणी 1 (तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल) पद के लिए आवेदन किया है और शुल्क का भुगतान किया है, लेकिन तकनीशियन ग्रेड 3 पद के लिए आवेदन नहीं किया है। जिन उम्मीदवारों ने सीईएन 02/2024 के तहत तकनीशियन के लिए एक के अलावा आरआरबी द्वारा इस वर्ष आयोजित अन्य भर्ती अभियानों के लिए आवेदन किया है और जिन्होंने इस वर्ष आरआरबी द्वारा आयोजित किसी भी भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें भी नए उम्मीदवार माना जाएगा।
– फिर से खोली गई आवेदन विंडो के दौरान नए अभ्यर्थी कैटेगरी 2 से 40 के अंतर्गत तकनीशियन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सिर्फ एक चरण में परीक्षा होगी
इस बार आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती में सिर्फ एक ही पेपर होगा। यह आवेदकों के लिए बड़ी राहत है। वर्ष 2018 में जब 26000 एएलपी टेक्नीशियन की भर्ती निकली थी तब टेक्नीशियन पद के लिए दो चरणों का सीबीटी एग्जाम लिया गया था।
टेक्नीशियन ग्रेड – I सीबीटी एग्जाम पैटर्न
90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। जनरल अवेयरनेस से 10, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 15, बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड एप्लीकेशंस से 20, मैथ्स से 20, बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक एक नंबर का होगा।
यह भी पढ़ें 👉Indian Coast Guard Jobs 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें
टेक्नीशियन ग्रेड – III – सीबीटी एग्जाम पैटर्न
90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। जनरल अवेयरनेस से 10, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 25, मैथ्स से 25, जनरल साइंस से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक एक नंबर का होगा।