करियर

OSSC recruitment 2024: 6025 लीव ट्रेनिंग रिजर्व टीचर पदों पर भर्ती, यहां करें आवेदन

OSSC recruitment 2024:ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन ने लीव ट्रेनिंग रिजर्व टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत 6025 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ओडिशा में शिक्षकों के लिए सरकारी नौकरी का एक सुनहरा मौका निकला है। ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन ने लीव ट्रेनिंग रिजर्व टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत 6025 पदों पर भर्ती की जाएगी। एलटीआर शिक्षकों की भर्ती स्कूल एंड मास एजुकेशन डिपार्टमेंट ओडिशा के तहत आने वाले सरकारी सेकेंडरी स्कूलों में की जाएगी। जो योग्य उम्मीदवार हैं, वो आधिकाारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर आ‌वेदन कर सकेंगे। इसके अलावा विज्ञापन के लिंक से आप अच्छे से इस पोस्ट के लिए जरूरी जानकारी पढ़ सकते हैं। अभी इस भर्ती का शार्ट नोटिफिकेशन जारी हुआहै। जल्द ही इसका डिटेल्ड विज्ञापन जारी किया जाएगा। जहां से उम्मीदवार इसके बारे में सारी जानकारी पढ़ सकेंगे। अभी आवेदन शुरू होने की तारीख और आवेदन ख्तम होने की तारीख भी जारी नहीं की गई है। शैक्षिक योग्यता, कोर्स, प्लान और परीक्षा के पैटर्न से संबंधित डिटेल्डविज्ञापन में देखा जा सकेगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉RRB Exam Date 2024: रेलवे जूनियर इंजीनियर, ALP, RPF SI और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा की तारीख जारी

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती के माध्यम से कुल 6025 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से 1988 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व रखें गए हैं। यहां देखें पदों की संख्या और पदों के नाम

टीजीटी आर्ट्स: 1984 पद

टीजीटी साइंस (पीसीएम): 1020 पद

टीजीटी साइंस (सीबीजेड): 880 पद

हिंदी शिक्षक: 711 पद

शास्त्रीय (संस्कृत) शिक्षक: 729 पद

तेलुगु शिक्षक: 6 पद

उर्दू शिक्षक: 14 पद

शारीरिक शिक्षा शिक्षक: 681 पद

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम और 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 1.01.2024 से उम्र की गणना की जाएगा। सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉IBPS Clerk Prelims Score Card : आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु

👉तहलका न्यूज़18 के फेसबुक पेज से जुड़ें

👉तहलका न्यूज़18 के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े

👉तहलका न्यूज़18 के यूट्यूब से जुड़ें