करियर

NEET : मोटी फीस देकर MBBS मैनेजमेंट कोटा सीट पर एडमिशन लेने वाले इन छात्रों को राहत, सरकार ने दिया तोहफा

कर्नाटक सरकार उन एससी छात्रों को 25 लाख रुपये देगी जिन्होंने पीयूसी सेकेंड क्लास में 95 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं और एमबीबीएस मैनेजमेंट कोटा सीट के तहत दाखिला लिया है।
NEET : मोटी फीस देकर MBBS मैनेजमेंट कोटा सीट पर एडमिशन लेने वाले इन छात्रों को राहत, सरकार ने दिया तोहफा

भारी भरकम फीस देकर मैनेजमेंट कोटे की एमबीबीएस सीट पर दाखिला लेने वाले अनुसूचित वर्ग के छात्रों को कर्नाटक सरकार ने बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। पहली बार राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग ने अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के विद्यार्थियों की मैनेजमेंट कोटा मेडिकल सीटों की फीस का एक हिस्सा देने का फैसला लिया है। राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक सेकेंड पीयूसी (12वीं) में 95 फीसदी या उससे अधिक अंक लाने वाले एससी स्टूडेंट्स को यह सहायता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉दुःखद : अल्मोड़ा के मार्चुला में 40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई यात्रियों की मौत की आशंका

आदेश में कहा गया है कि विभाग उन एससी छात्रों को 25 लाख रुपये देगा जिन्होंने पीयूसी सेकेंड क्लास में 95 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं और एमबीबीएस मैनेजमेंट कोटा सीट के तहत दाखिला लिया है। इतना ही नहीं, अगर ये छात्र एमबीबीएस के अपने पहले वर्ष में कम से कम 60 फीसदी अंक प्राप्त करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 25 लाख रुपये दिए जाएंगे।

इसके अलावा विभाग ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जैसे प्रमुख राष्ट्रीय संस्थानों में पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि में वृद्धि की है। इस वर्ष से प्रोत्साहन राशि को 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉सुप्रीम कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का माइनॉरिटी स्टेटस रखा बरक़रार

समाज कल्याण मंत्री एच.सी. महादेवप्पा ने कहा, ‘यह निर्णय इन समुदायों के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया है। कई छात्र अपने परिवारों की आर्थिक तंगी के कारण मेडिकल की पढ़ाई करने के अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते। हमने उनकी मुश्किल आसान करने के लिए यह कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें 👉जिलाधिकारी वंदना ने जनपद वासियों को दी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु

👉तहलका न्यूज़18 के फेसबुक पेज से जुड़ें

👉तहलका न्यूज़18 के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े

👉तहलका न्यूज़18 के यूट्यूब से जुड़ें