‘CM 1 व CM 2 यहां भी आएं’, मालीवाल ने केजरीवाल और आतिशी पर बिना नाम लिए साधा निशाना
यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड में तीन फ्री सिलेंडर योजना का अब मिलेगा और फायदा, अंत्योदय परिवारों के लिए बढ़ाई तारीख
दरअसल मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुंडका का एक वीडियो शेयर किया जिसमें पानी में डूबी सड़क और उसमें धीरे-धीरे रेंगकर निकलते वाहन दिखाई दे रहें हैं। इसके साथ उन्होंने इस सड़क पर गड्ढों व पानी भरे होने की समस्या बताते हुए यहां लोगों को होने वाली परेशानी व हादसों के बारे में बताते हुए इस पर ध्यान देने के लिए कहा।
इस वीडियो के साथ मालीवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ये मुंडका की आज की वीडियो है। मेरा निवेदन है माननीय CM 1 और CM 2 से कि कृपया यहाँ भी “औचक निरीक्षण” करने आएँ। 1 साल से लाखों लोग हर दिन नर्क की जिंदगी जी रहे हैं। रोजाना कई-कई घंटे के जाम लगते हैं, एक्सीडेंट हो रहे हैं, फैक्टरियों पर ताले लग रहे हैं, काम व्यापार बंद हो रहे हैं। बारिश बरसे या न बरसे, यहाँ हमेशा पानी भरा रहता है और गड्ढों की तो पूछें मत।’
यह भी पढ़ें 👉अंत्योदय परिवारों को मिलने वाला है यह खास फासदा, मुफ्त गैस सिलेंडर योजना को स्थायी करने की तैयारी
केजरीवाल और आतिशी कर रहे सड़कों का निरीक्षण
दरअसल मालीवाल ने यह तंज भरी पोस्ट इसलिए की, क्योंकि बीते दो दिन से AAP संयोजक केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री शहर के अलग-अलग इलाकों का निरीक्षण करते हुए वहां की सड़कों की हालत देख रहे हैं। शुक्रवार को इन दोनों ने रोशनारा रोड एक्सटेंशन का निरीक्षण किया और वहां मौजूद जनता से उनकी समस्याओं के बारे में जाना। इससे पहले गुरुवार को इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक सड़क का निरीक्षण किया था। तब केजरीवाल ने कहा था कि अब मैं वापस आ गया हूं, दिल्ली के लोग चिंता ना करें।