श्रीराम राज्याभिषेक शोभायात्रा के लिए हल्द्वानी में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, जाम से बचना है तो इन रूटों पर जाने से बचें

हल्द्वानी में रविवार को श्रीराम राज्याभिषेक शोभायात्रा का आयोजन होने जा रहा है। शोभायात्रा के लिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
हल्द्वानी में रविवार को श्रीराम राज्याभिषेक शोभायात्रा का आयोजन होने जा रहा है। शोभा यात्रा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। इसके चलते शहर में पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। एसपी ट्रैफिक हरबंस सिंह ने इस दौरान आम जनता से भी सहयोग की अपील की है।
शोभा यात्रा एसडीएम कोर्ट तिराहा से भारद्वाज तिराहा होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के बीच होने पर तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाइन से ताज चौराहा की ओर सभी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। गौलापुल से ताज चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। सिंधी चौराहा से मीरा मार्ग होते हुए ताज चौराहा की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा।
यह भी पढ़ें 👉एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद के नगर व देहात क्षेत्रो मे जारी है पुलिस की पैदल
यह रहेगी यातायात व्यवस्था
-रामपुर व बरेली रोड से आने वाली सभी बसें तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास, नरीमन तिराहा, तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज बस अड्डे पहुंचेंगी।
-कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें जब शोभा यात्रा ओके होटल से एसडीएम कोर्ट तिराहा व सिंधी चौराहा से ओके होटल के बीच रहेगी, तब लालडांठ तिराहे से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाइडिल तिराहा और तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल सहकारी बैंक तिराहा आ सकेंगी।
नैनीताल रोड से आने वाले वाहन
– जब शोभा यात्रा ओके होटल से एसडीएम कोर्ट तिराहा के बीच रहेगी, तब महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा से निगम नहर कवरिंग रोड होकर जाएंगे।
-जब शोभा यात्रा प्रेम टॉकीज तिराहा से केमू स्टेशन तिराहा होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के बीच रहेगी
– जब शोभा यात्रा सिंधी चौराहा से ओके होटल के बीच रहेगी, तब नैनीताल सहकारी बैंक तिराहा से जेल रोड तिराहा होते हुए जाएंगे।
यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड में मलिन बस्तियों का 13 साल बाद फिर होगा सर्वे, क्या है प्लान
छोटे वाहनों का डायवर्जन
– बरेली रोड से आने वाले एवं पहाड़ से जाने वाले सभी वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास से नरीमन तिराहा काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा। शेष छोटे वाहन मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहा को जाएंगे।
– रामपुर रोड से आने वाले हल्द्वानी एवं पहाड़ जाने वाले सभी छोटे वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा/नवाबी रोड होते हुए कालटेक्स तिराहा होते हुए नरीमन तिराहा से जाएंगे।
– कालाढूंगी रोड से आने वाले पहाड़ जाने वाले सभी वाहन ऊंचापुल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की होते हुए जाएंगे।