राष्ट्रीय

कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों के लिए गुड न्यूज, धामी सरकार कर रही यह खास तैयारी

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गृह सचिव शैलेश बगौली को बेरोजगारों की फाइल देकर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाने पर पुष्कर सिंह धामी सरकार का रुख सकारात्मक है। शनिवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। संघ का दावा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने आयुसीमा बढ़ाने का आश्वासन दिया।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गृह सचिव शैलेश बगौली को बेरोजगारों की फाइल देकर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। कंडवाल के अनुसार, 2014 के बाद 2022 में पूरे आठ साल बाद पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकली, लेकिन तब एक लाख के करीब युवा फॉर्म नहीं भर सके थे।

यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड में मलिन बस्तियों का 13 साल बाद फिर होगा सर्वे, क्या है प्लान

क्योंकि, आयु सीमा सिर्फ 18 से 22 वर्ष रखी गई थी। अब आयोग को पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों के लिए अधियाचन भेजा गया है। लेकिन, हम इस बार आयुसीमा 18 से 28 साल तक रखने की मांग उठा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार आवेदन कर सकें।

उन्होंने धामी से फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में भी आयु सीमा बढ़ाने के साथ ऊर्जा निगम में टीजी2 और जेई की भर्ती और असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में एपीआई सिस्टम हटाने की भी मांग रखी। इस दौरान सचिन पुरोहित, विनोद पुरोहित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें👉अमोली लाइफस्टाइल एग्जिबिशन में लोगों ने की जमकर खरीदारी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु

👉तहलका न्यूज़18 के फेसबुक पेज से जुड़ें

👉तहलका न्यूज़18 के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े

👉तहलका न्यूज़18 के यूट्यूब से जुड़ें