खुशखबरी: 6-एयरबैग वाली इस SUV पर आया बंपर डिस्काउंट; अभी खरीदने पर होगी 2.40 लाख तक बचत
फॉक्सवैगन टिगुआन के इंटीरियर में ग्राहकों को 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और 30 कलर एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में प्रीमियम सेगमेंट की नई एसयूवी खरीदने जा रहे हैं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अपनी पॉपुलर एसयूवी टिगुआन पर अक्टूबर महीने के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, अक्टूबर महीने में फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan) खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 2.40 लाख की बचत हो सकती है। बता दें कि इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और 4 साल का सर्विस वैल्यू पैकेज भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं फॉक्सवैगन टिगुआन के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।