उत्तराखंड में मलिन बस्तियों का 13 साल बाद फिर होगा सर्वे, क्या है प्लान
उत्तराखंड सरकार 13 साल बाद एक बार फिर प्रदेश की मलिन बस्तियों का सर्वे कराने जा रही है। इससे पहले सरकार ने वर्ष 2011 में यह सर्वे कराया था।
उत्तराखंड/तहलका न्यूज़18
उत्तराखंड सरकार 13 साल बाद एक बार फिर प्रदेश की मलिन बस्तियों का सर्वे कराने जा रही है। इस सर्वे में इन बस्तियों में रहने वाली आबादी, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी जुटाई जाएगी। उसके हिसाब से ही भविष्य की कार्य योजनाएं तैयार की जा सकेंगी। इससे पहले सरकार ने वर्ष 2011 में यह सर्वे कराया था।
यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड बड़ी खबर : देहरादून के रायपुर क्षेत्र दुष्कर्म मामले में एसएसपी देहरादून का बड़ा खुलासा
प्रदेश के शहरी विकास विभाग ने इस सर्वे के लिए खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए फाइल शासन को भेज दी गई है। इससे पूर्व जब वर्ष 2010 से 11 के बीच सर्वे हुआ था, उस वक्त मलिन बस्तियों की संख्या 582 थी। अब ताजा सर्वे के बाद स्पष्ट हो पाएगा, प्रदेश में मलिन बस्तियों की कुल संख्या कितनी है और इन बस्तियों में कितनी आबादी निवास करती है। यह बात स्पष्ट है कि बढ़ती आबादी के साथ मलिन बस्तियों की संख्या भी बढ़ी होगी। साथ ही इनके क्षेत्रफल में भी विस्तार हुआ है।
ऐसे में इन बस्तियों में किन मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। प्रदेश में विस्थापन नीति के बाद कितनी बस्तियों का विस्थापन हुआ है। कितनी बस्तियों को विस्थापित किए जाने की जरूरत है। इन सब बातों की जानकारी जुटाई जाएगी। शहरी विकास विभाग के प्रस्ताव को शासन की हरी झंडी मिलते ही इस सर्वे का काम शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड में जमीन खरीदने वालों पर कसेगी नकेल, नया कानून लाने जा रही धामी सरकार
शहरी विकास विभाग के सचिव नितेश झा ने कहा, ”प्रदेश में मलिन बस्तियों का सर्वे वर्ष 2011 में हुआ था, बढ़ती आबादी के साथ अब इनका क्षेत्रफल भी बढ़ा है। ऐसे में इनके क्षेत्रफल, जनसंख्या और आबादी के हिसाब से मूलभूत सुविधाएं जुटाई जा सकें, इसे ध्यान में रखते हुए नए सिरे से सर्वे कराया जाएगा।”
Pingback: स्टेट डाटा सेंटर में आए मालवेयर के कारण अस्थायी रूप से बंद की साइट्स को किया गया सुचारू – TEHELKA NEWS18
Pingback: सीएम योगी का जलवा: जम्मू में प्रचार की सारी 4 सीट BJP जीती, हरियाणा की 14 में 9 विधानसभा में विजय – TEHELKA NEWS1
Pingback: नवरात्रि 2024 में ट्रेनों में खचाखच भीड़, UP, बिहार-दिल्ली की रूटों पर सीट के लिए ज्यादा मारामारी – TEHEL
Pingback: सीएम धामी की पहल से उत्तराखंड में नेशनल गेम्स पर असमंजस दूर हुआ – TEHELKA NEWS18
Pingback: गुरु राम दास इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में डांडिया नाइट समारोह – TEHELKA NEWS18
Pingback: तमिलनाडु में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस; डिब्बों में लगी आग –