पेरेंट्स गाइड न्यूज़

बिना ट्यूशन लिए भी क्लास में फर्स्ट आ सकता है बच्चा, बस फॉलो करने होंगे ये पेरेंटिंग टिप्स

Tips to develop child’s interest in studying: हर बार बच्चे को अच्छी ट्यूशन मिल जाए, ये जरूरी तो नहीं है। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा बिना ट्यूशन लिए अपनी कक्षा में अच्छे अंक लेकर पास हो तो ये पेरेंटिंग टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉Parenting Tips: बच्चों को जरूर बताएं लोगों के बर्ताव से जुड़ी ये 4 बातें, घर हो या बाहर हमेशा रहेंगे सेफ

बच्चों के क्लास टेस्ट हो या फिर वार्षिक परीक्षा, अकसर सेलेब्स की तैयारी को लेकर बच्चे के साथ माता-पिता को भी टेंशन बनी रहती है। अपने डाउट्स को दूर करने और परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कई बार बच्चे ट्यूशन का भी सहारा लेने से पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए आपको हर बार एक अच्छी ट्यूशन मिल जाए, ये जरूरी तो नहीं है। ऐसे में क्या करें कि बच्चा बिना ट्यूशन के भी क्लास में अच्छे नबंर ला सके। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा बिना ट्यूशन लिए अपनी कक्षा में अच्छे अंक लेकर पास हो तो ये पेरेंटिंग टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं।

बच्चे के लिए एक अलग टाइम टेबल बनाएं

आप बच्चे को अगर एक साथ एक दिन खूब सारा पढ़ने के लिए दे देंगे तो वो बोर होकर पढ़ाई से जी चुराने लगेगा। जिसका असर उसके क्लास टेस्ट के अंक पर आप साफ देख पाएंगे। ऐसे में बच्चे का इंटरेस्ट पढ़ाई में बनाए रखने के लिए आप उसका एक नया और अलग टाइम टेबल बनाएं। जिसमें आपने उसके खेलने-कूदने या उसकी पसंद की चीजों को करने के लिए भी एक समय निश्चित कर रखा होगा। बच्चा ऐसा टाइम टेबल देखकर बोरियत महसूस नहीं करेगा और पढ़ाई को बिना बोझ समझे मन लगाकर पढ़ने की कोशिश करेगा। इस प्लान में लिखने, रिवीजन, और रीडिंग का समय शामिल करें।

यह भी पढ़ें 👉Parenting Tips: स्कूल से आने के बाद बच्चों से जरूर करवाएं ये 5 काम, पढ़ाई ही नहीं जिंदगी में भी करेगा टॉप

पढ़ाई के लिए बनाएं माहौल

अच्छे अंक लाने के लिए सिर्फ बदले हुए टाइम टेबल से ही काम नहीं चलेगा। बच्चे से पढ़ाई करवाने के लिए आपको उसे एक अच्छा माहौल भी देना होगा। इसके लिए घर की किसी शांत और सकारात्मक जगह का चुनाव करें। हो सके तो बच्चे की पढ़ाई के लिए एक अलग कमरा बनवा लें या फिर घर का कोई ऐसा कोना चुनें जहां पर्याप्त वेंटिलेशन के साथ बाहर के लोगों का आना-जाना न हो। ताकि बच्चा पूरे फोकस के साथ पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ें।

सोशल मीडिया का सही उपयोग

आज के समय में बच्चों की ट्यूशन पर निर्भरता लगभग खत्म सी हो गई है। पहले के समय की तरह वर्तमान में बच्चे अच्छे अंक लाने के लिए ट्यूशन टीचर के भरोसे नहीं बैठे रहते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर खुद ही किसी भी विषय के सवाल और डाउट्स को तुरंत दूर कर लेते हैं। बहरहाल बच्चे आपकी दी हुई इस आजादी का गलत फायदा ना उठा लें, इसके लिए आपको बच्चे पर नजर बनाए रखनी होगी कि वो मोबाइल पर क्या पढ़ और देख रहा है।

यह भी पढ़ें 👉करियर न्यूज़IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024 out at ibps.in आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 ibps.in पर जारी, ऐसे करें चेक

मोटिवेशन भी है जरूरी

बच्चे की पढ़ाई या किसी और चीज में किए गए प्रयासों की सराहना जरूर करें। आपके ऐसा करने से बच्चे का मनोबल और ज्यादा बढ़ेगा जिससे बच्चे के मन में और ज्यादा मेहनत करने की इच्छाशक्ति बढ़ेगी।