पेरेंट्स गाइड न्यूज़

बच्‍चों में अच्‍छे संस्‍कार डालने के लिए अपनाएं ये पेरेंटिंग टिप्स, नाम रोशन करेगा बच्चा

Secret To Raise A Well-Behaved Kid: बच्चे को अच्छे संस्कार देने के लिए आप पहले खुद लोगों के साथ शिष्टाचार से पेश आएं, लोगों से बात करते हुए अपनी भाषा का ध्यान रखें, जरूरतमंद लोगों के लिए दिल में सहानुभूति रखें। अपने बच्चे के सामने अपने सकारात्मक व्यवहार का एक बेहतरीन उदाहरण रखें।

अच्‍छे संस्‍कार बच्चों को देने के लिए अपनाएं ये टिप्स

अपने बच्चे को एक अच्छी परवरिश के साथ अच्छे संस्‍कार देने का सपना सभी माता-पिता देखते हैं। लेकिन यह कोशिशि सभी पेरेंट्स की पूरी नहीं हो पाती है। आजकल ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों के गुस्सैल मनमानी वाले व्यवहार से बेहद परेशान रहते हैं। बच्चों का चिड़चिड़ापन माता-पिता के लिए परेशानी की वजह बनने लगता है

बच्चे को अच्छी परवरिश देने के टिप्स

बच्चों को अच्छी परवरिश देने के साथ उनमें अच्छे संस्‍कार डालने के लिए पेरेंटस कई बार किड्स काउंसलर तक के पास पहुंच जाते हैं। लेकिन समस्या का हल नहीं मिल पाता है। याद रखिए, एक अच्छे व्यवहार वाले बच्चे का पालन-पोषण करने का मतलब उसे रोबोट में बदलना नहीं होता है। इसके विपरीत घर के वातावरण को बच्चे के लिए ऐसा बनाएं कि बच्चे उससे कुछ अच्छा सीखें या उसे अच्छे संस्कार मिलें। अगर आप भी अपने बच्चे में अच्छे संस्कार डालना चाहते हैं तो घर बैठे कुछ पेरेंटिंग टिप्स अपना सकते हैं।

बच्चे के रोल मॉडल बनें

पेरेंट्स को यह बात समझनी चाहिए कि छोटे बच्चे स्पंज की तरह होते हैं, वे अपने आस-पास होने वाली अच्छी-बुरी चीजों को बिना सोचे-समझे सोखने यानी जीवन में उतारने लगते हैं। ऐसे में बच्चे को अच्छे संस्कार देने के लिए आप पहले खुद लोगों के साथ शिष्टाचार से पेश आएं, लोगों से बात करते हुए अपनी भाषा का ध्यान रखें, जरूरतमंद लोगों के लिए दिल में सहानुभूति रखें। अपने बच्चे के सामने अपने सकारात्मक व्यवहार का एक बेहतरीन उदाहरण रखें। ताकि आपका बच्चा भी इन चीजों का पालन करे।

दिन की शुरुआत जल्दी करें और स्वभाव और बात में स्पष्ट रहें

छोटे बच्चे जो आदतें बचपन में सीख जाते हैं, उनका पालन वो जिंदगी भर करते रहते हैं। ऐसे में उनके हर अच्छे काम का प्रशंसा करें, उनके दयालु स्वभाव,सुबह जल्दी बिस्तर छोड़ने की आदत की तारीफ करें। आपके ऐसा करने से बच्चे को और ज्यादा अच्छे काम करने का मोटिवेशन मिलेगा।

सम्मान दोनों तरफ से दिया जाता है

इस बात का ध्यान हर माता-पिता को रखना चाहिए। अगर आप चाहते है कि बड़े होकर आपके बच्चे आपको सुने तो आपको भी उन्हें आज सुनने की आदत डालनी होगी। याद रखें बच्चा बड़ा है या छोटा, सम्मान हमेशा दो तरफा होता है। अपने बच्चे की सच्ची भावनाओं, विचारों का सम्मान करें। फिर चाहे आप भले ही उस बात से असहमत हों। आपका ऐसा करना विचारों के खुले संचार को बढ़ावा देता है और बदले में उन्हें दूसरों का सम्मान करना सिखाता है।

धैर्य का गुण बेहद जरूरी

बच्चे को अच्छे आचरण का बनाने में समय और मेहनत दोनों लगती हैं। ऐसे में उन्हें कोई बात कहते या समझाते समय हमेशा धैर्य बनाए रखें, ऐसा कोई काम जो वो करना भूल गए हैं, उन्हें प्यार से याद दिलाते हुए करने के लिए कहें। उनकी हर छोटी सफलता का जश्न मनाएं और उन्हें बताएं कि गलतियां सीखने का एक अवसर होती है

ये जादुई शब्द जरूर सिखाएं

अपने बच्चे में अच्छे संस्कार डालने के लिए उन्हें ये जादुई शब्द जैसे- ‘कृपया’, ‘धन्यवाद’ और ‘आपका स्वागत है’ जरूर सिखाएं। ये शब्द अच्छे शिष्टाचार को दर्शाते हैं। अपने बच्चे को इस प्रकार के शब्दों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें समझाएं कि ये शब्द क्या और क्यों मायने रखते हैं