करियर

बिना JEE Main दिए किस IIT से कर सकते हैं कौन सा कोर्स, देखें लिस्ट

देश के कई आईआईटी संस्थान बिना जेईई मेन स्कोर के कोर्स में एडमिशन दे रहे हैं। यहां आईआईटी के कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जहां जेईई मेन या एडवांस्ड के स्कोर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आईआईटी मद्रास – बीएससी डेटा साइंस कोर्स

डेटा साइंस का यह कोर्स नए जमाने का है और इसे आप बिना जेईई मेन दिए आईआईटी मद्रास से कर सकते हैं। चार वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) डिग्री कोर्स एक ऑनलाइन कोर्स है। यह स्पेशल इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम संबंधी कोर्स है। पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होती है। एंट्रेंस एग्जाम से दाखिला होता है। कोर्स का मकसद भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और एमबेडेड मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में ग्रेजुएट्स की बढ़ती मांग को पूरा करना है। आईआईटी मद्रास के इस ऑनलाइन बीएस कोर्स में 2024 में तीसरे बैच के लिए एडमिशन हुए हैं। कोर्स में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। 12वीं पास इसमें आवेदन कर सकते हैं। यह कोर्स मल्टीपल एग्जिट वाला है। यानी कोर्स स्टूडेंट्स अगर चार वर्ष से पूरे पढ़ाई छोड़ना चाहता है तो उसके पास फाउंडेशनल लेवल सर्टिफिकेट, डिप्लोमा लेने का मौका रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉Indian Coast Guard Jobs 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें

आईआईटी कानपुर- पायथन के साथ एआईएमएल कोर्स

आईआईटी कानपुर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग जैसी स्किल सिखाने के लिए पायथन पर एक सर्टिफिकेट कोर्स कराता है। यह 4 सप्ताह का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स है। स्कॉलर, छात्र, फैकल्टी मेंबर, इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और रिसर्च एंड डेवलपमेंट फील्ड से जुड़े पेशेवर लोग इसे कर सकते हैं।

आईआईटी रुड़की – जनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग में सर्टिफिकेट कोर्स

आईआईटी रुड़की ने आईहब दिव्य संपर्क के साथ मिलकर जनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। 11 महीने के इस कोर्स की फीस 1,34,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें 👉खुशखबरी : स्वास्थ्य विभाग को जल्द मिलेंगी 391 नई एएनएम, 18 सितम्बर से शुरू होगा अभिलेखों का सत्यापन

आईआईटी दिल्ली – यूआई यूएक्स डिजाइन कोर्स

आईआईटी दिल्ली का यूआई और यूएक्स डिजाइन सर्टिफिकेट कोर्स 6 माह का है। यह कोर्स 23 नवंबर से शुरू होगा और इसकी फीस 1,50,000 रुपये है। ग्रेजुएशन की डिग्री और एक साल का अनुभव रखने वाले छात्र इस कोर्स के लिए एप्लाई कर सकेंगे। इस कोर्स में कैपस्टोन प्रोजेक्ट से लेकर एफिनिटी मैपिंग, कार्ड सॉर्टिंग से लेकर इकोसिस्टम मैपिंग समेत कई चीजें सिखाई जाएंगी।

आईआईटी कानपुर- क्लाउड कंप्यूटिंग और डेवओप में सर्टिफिकेट कोर्स

आईआईटी कानपुर में क्लाउड कंप्यूटिंग और डेवलपमेंट ऑपरेशंस पर कोर्स शुरू होगा। 8 माह का यह कोर्स ई एंड आईसीटी एकेडमी के साथ मिलकर शुरू हो रहा है। कोर्स की फीस 1,49,998 रुपये है। इसमें आवेदन के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ifacet.iitk.ac.in पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉UP NEET : सेकेंड राउंड में MBBS और BDS की 2691 सीटें, जारी हुआ यूपी के मेडिकल कॉलेजों का सीट मैट्रिक्स