मॉनसून कब होगा उत्तराखंड से विदा? आ गई है फाइनल डेट; बारिश पर भी जारी अलर्ट
उत्तराखंड मौसम पर अपडेट सामने आया है। मॉनसून उत्तराखंड से कब विदा होगा, इस पर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। दूसरी ओर, 1 अक्तूबर तक बारिश पर अलर्ट भी जारी किया है।
बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है। लोगों को नदियों के पास जाने और बारिश के दौरान पर्वतीय रूटों पर सफर करने के दौरान सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया है।
यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड में तीन फ्री सिलेंडर योजना का अब मिलेगा और फायदा, अंत्योदय परिवारों के लिए बढ़ाई तारीख
उत्तराखंड में राजस्थान से एक सप्ताह या उससे थाेड़ा ज्यादा समय दस दिन बाद मॉनसून विदा होता है। इसीलिए संभावना है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मॉनसून विदा होगा। ऐसे में प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।
उत्तराखंड में झमाझम बारिश, बागेश्वर-पिथौरागढ़ में अलर्ट
प्रदेशभर में झमाझम बारिश हुई। गुरुवार के लिए बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को भीमताल में 44.5, देहरादून में 36, यूकॉस्ट में 34, ऋषिकेश में 22, नैनीताल में 16 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह बोले, राज्य के पर्वतीय जनपदों के अनेक स्थानों में और मैदानी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं अगले 48 घंटों में तापमान चार से छह डिग्री घट सकता है। बुधवार को दून का तापमान सामान्य से चार डिग्र्री ज्यादा 33.7 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें 👉अंत्योदय परिवारों को मिलने वाला है यह खास फासदा, मुफ्त गैस सिलेंडर योजना को स्थायी करने की तैयारी
तेज बारिश के दौरान नाली में बही बच्ची
देहरादून स्थित मद्रासी कालोनी में बुधवार को तेज बारिश के दौरान नाली में नहा रही एक बच्ची तेज बहाव की चपेट में आ गई। बच्ची का नाम प्रियंका बताया जा रहा है और उसकी उम्र पांच वर्ष है। लक्खीबाग पुलिस चौकी इंचार्ज आशीष रावत ने बताया कि दोपहर करीब घटना करीब दोपहर एक बजे के आसपास की है। उन्होंने बताया कि नाली के तेज बहाव में बच्ची बह गई। उसकी तलाश जारी है।