नगर आयुक्त ने एम० आर० एफ० सेंटरों का निरीक्षण किया
देहरादून/तहलका न्यूज़18
देहरादून। नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा नगर निगम देहरादून एवं
एस० डी० सी० फाउंडेशन द्वारा निर्मित प्लास्टिक वेस्ट सेग्रीगेशन सेंटर एवं स्थानीय कबाड़ियों द्वारा बनाए गए मिनी एम० आर० एफ० सेंटरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें मेंहुवाला स्थित एस० डी० सी० फाउंडेशन द्वारा निर्मित प्लास्टिक वेस्ट सेग्रीगेशन सेंटर में भ्रमण किया गया जहाँ पर उनके फाउंडर अनूप नौटियाल द्वारा बताया गया कि, शहर में 300 से ज्यादा प्लास्टिक बैंक स्थापित किए गए हैं, जिनसे उनको प्रतिदिन गाड़ी द्वारा इकट्ठा कर मेंहुवाला स्थित प्लास्टिक वेस्ट सेग्रीगेशन सेंटर पर लाया जाता है एवं इसके निस्तारण हेतु प्लास्टिक वेस्ट से निर्मित वस्तुएं जैसे कि बेंच इत्यादि बनाए जाते हैं।
नगर आयुक्त महोदय द्वारा, कारगी इत्यादि स्थलों पर बन रहे मिनी एम० आर० एफ० केंद्रों के संचालकों को निर्देश दिए गए कि शहर से आ रहे सूखे कूड़े का पृथक्करण सुनिश्चित किया जाए ताकि उसका निस्तारण एवं प्लास्टिक कचरे को पुनः उपयोग में लाया जा सके।
साथ ही नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि, क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर इस तरह के सेंटर बनाए जाने हेतु उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक मनीष दरियाल, विश्वनाथ सिंह चौहान, मनोज कुमार, राजेश पंवार इत्यादि मौजूद रहे।