राष्ट्रीय

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का नीतीश से नायडू तक ने किया गुणगान, कहा- आ रहे कई अवसर

पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी पीएम के इस दौरे का गुणगान किया है। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इस दौरे की तारीफ में एक वीडियो पोस्ट करते हुए लंबी प्रतिक्रिया में लिखा है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारास्वामी ने भी हिन्दी में तारीफ की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पूरी हो गई है। विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की इस यात्रा को बेहद सफल बताया है। अब सरकार के साथी दल भी पीएम मोदी के इस दौरे का गुणगान कर रहे हैं। सहयोगी दलों के कई नेताओं ने आज शाम सोशल मीडिया पर इस बारे में ताबड़तोड़ ट्वीट किए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के इस दौरे की तारीफ करते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच निवेश को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि बिहार के लोग मोदी जी की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले नए अवसरों से उत्साहित हैं।

नीतीश कुमार ने आज शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अभी हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं। दोनों देशों के बीच लिए गए निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे। बिहार के लोग माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले नये अवसरों से उत्साहित हैं। विश्व के नेताओं और भारतीय प्रवासियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का गर्मजोशी से किया गया स्वागत उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है। इस यात्रा के दूरगामी एवं सकारात्मक प्रभाव होंगे। इस सफल यात्रा के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी को बधाई।”