राष्ट्रीय

दिल्ली-NCR में अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर, पॉलूशन पर केंद्र सरकार का राज्यों को सख्त निर्देश

Delhi Pollution: केंद्र सरकार ने सोमवार को पड़ोसी राज्यों के साथ बैठक कर दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने पीएमओ में इस संबंध में राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। केंद्र सरकार ने सोमवार को पड़ोसी राज्यों के साथ बैठक कर दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने पीएमओ में इस संबंध में राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव मिश्रा ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों को पराली जलाने की समस्या को खत्म करने के लिए सख्ती से ऐक्शन प्लान को लागू करने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय में सोमवार को आयोजित इस हाईलेवल बैठक में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआर रीजन में फौरी तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के साथ ही चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया गया। जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने सभी संबंधित एजेंसियों की ओर से सर्दियों के दौरान लागू किए जाने वाले ग्रैप पाबंदियों के सख्त और समय रहते लागू करने की जरूरत बताई।