पीएम मोदी की विश्वकर्मा योजना को पूरा हुआ एक साल, इन लोगों को मिला योजना का लाभ
चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान हो रहा है। वहीं विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी की विश्वकर्मा योजना को एक साल पूरे हो गए हैं। इस योजना से सूबे की जनता को काफी लाभ हुआ है। बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वकांक्षी योजना की जमकर प्रशंसा की। इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों की मानें, तो उन्हें इस योजना से काफी लाभ मिल रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई महत्वकांक्षी विश्वकर्मा योजना के तहत लोहार, कुम्हार, बढ़ाई, नाई जैसे अन्य अन्य लोग जो हस्तकला और शिल्पकला से अपना जीवन बसर कर रहे हैं, उनको वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत लोगों को 1 लाख रुपए तक का ऋण प्रावधान है। वहीं लोन का सही तरीके से भुगतान करने वाले लाभार्थी को फिर बढ़ाकर 2 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है।