चीन में फैले नए वायरस से भारत सरकार सतर्क, बुलाई बैठक; WHO से अपडेट देने को कहा
China new virus: चीन में फैल रहे नए कोरोना जैसे वायरस को लेकर भारत सरकार सतर्क हो गई है। केंद्र ने इस मुद्दे पर बैठक बुलाई है।

चीन पिछले कुछ दिनों से फैल रहे नए वायरस को लेकर भारत सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मुद्दे पर बैठक बुलाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय फिलहाल हर तरीके से चीन की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से भी इस वायरस की स्थिति पर सटीक जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय ने कहा कि भारतीय स्वास्थ्य सेवा किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिलहाल भारत में ऐसे कैसों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है।