ऑटो न्यूज़

हीरो कि इस मोटरसाइकिल पर ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक; एक्टिवा, शाइन, पल्सर भी छूटे पीछे, फिर बनी बिक्री में नंबर-1

हीरो स्प्लेंडर ने बीते महीने कुल 3,02,934 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में हीरो स्प्लेंडर ने कुल 2,89,930 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी।

भारतीय ग्राहकों के बीच टू-व्हीलर खरीदने की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो इसमें हीरो स्प्लेंडर ने एक बार फिर टॉप पोजीशन हासिल किया। हीरो स्प्लेंडर ने बीते महीने कुल 3,02,934 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में हीरो स्प्लेंडर ने कुल 2,89,930 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। बता दें कि इस दौरान सालाना आधार पर हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में 4.49 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। इस बिक्री की बदौलत हीरो स्प्लेंडर ने अकेले टू-व्हीलर बिक्री के 26.25 पर्सेंट मार्केट पर कब्जा कर लिया। आइए जानते हैं बीते महीने बिकने वाली 10 सबसे ज्यादा टू-व्हीलर की बिक्री के बारे में विस्तार से।

पैसों का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही नई होंडा अमेज; जानिए खासियत

होंडा अमेज फेसलिफ्ट के इंटीरियर में 360-डिग्री कैमरा, एक डुअल स्क्रीन सेटअप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेवल-2 ADAS और सनरूफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

निकट भविष्य नें नई सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा पिछले कुछ समय से भारतीय सड़कों पर अपनी पॉपुलर सेडान अमेज के अपडेटेड वर्जन की टेस्टिंग कर रही है। बता दें कि कंपनी आने वाले महीनों में नई अमेज लॉन्च कर सकती है जिसकी डिलीवरी जनवरी, 2025 में शुरू होने की उम्मीद है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार होंडा अमेज फेसलिफ्ट (Honda Amaze Facelift) की डिजाइन बॉक्सी स्टाइलिंग है। हालांकि, इसे और अधिक प्रीमियम फील देने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे। आइए जानते हैं अपकमिंग नई अमेज के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

लॉन्च होने की दहलीज पर खड़ी अपडेटेड मारुति डिजायर, पॉइंट वाइज जानिए इसके संभावित फीचर्स

मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट के केबिन में वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और अपग्रेडेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल होगा।

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार बढ़ रही एसयूवी सेगमेंट की डिमांड के बीच कुछ सेडान कारों ने अभी भी मार्केट में अपना दबदबा बनाकर रखा है। इनमें मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल, भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर सेडान डिजायर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है अपडेटेड मारुति डिजायर आगामी फेस्टिवल सीजन में लॉन्च हो सकती है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट के संभावित एक्सटीरियर, इंटीरियर, पावरट्रेन और फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Exterior

अगर अपडेटेड डिजायर के एक्सटीरियर की बात करें तो लेटेस्ट लीक हुए स्पाइ शॉट्स में कार के सामने की तरफ एक स्प्लिट ग्रिल दिखाई देता है जिसके बीच में सुजुकी का लोगो है। वहीं, हेडलैंप नई स्विफ्ट से मिलती-जुलती है। इसके अलावा, इस 5-सीटर कार में ब्लैक फिनिश के साथ बिल्कुल नया डुअल-स्पोक अलॉय-व्हील भी दिया जाएगा। वहीं, कार में पीछे की तरफ नए डिजाइन वाले एलईडी टेललैंप और न्यू डिजाइन बंपर के साथ कई बदलाव किए गए हैं।