Indian Coast Guard Recruitment 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड में ग्रुप सी पदों पर भर्ती, 15 दिसंबर तक आवेदन का मौका
ICG Recruitment 2024:कोस्ट गार्ड में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन कोर्ट गार्ड (ICG) ने ड्राफ्ट्समैन और एमटीएस (MTS Poen) की भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 1 नवंबर 2024 से चल रही है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2024 है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। जानें आईसीजी वैकेंसी डिटेल-
आयु सीमा-
ड्राफ्ट्समैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-25 वर्ष निर्धारित की गई है। एमटीएस पद के लिए आवेदक की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है।
आवेदन का तरीका-
विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन में ही आवेदन पत्र उपलब्ध कराया गया है, जिसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज को स्पीड पोस्ट के जरिए नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा-
पता है- डायरेक्टोरेट ऑफ रिक्टूमेंटम, कोस्ट गार्ड हेडक्वार्टर, कोस्ट गार्ड एडमिनिस्ट्रेटिव कॉम्पलैक्स, सी-1, फेज II, इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर-62, नोएडा, यूपी-201309।