उत्तराखंड

बड़ी खबर: देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, घायल हुआ 10 हज़ार का इनामी बदमाश

दून पुलिस की मुस्तैदी, मुठभेड़ में घायल हुआ 10 हज़ार का इनामी बदमाश

देहरादून/तहलका न्यूज़18

बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दस हज़ार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल से 315 बोर का देसी तमंचा, ज़िंदा कारतूस, खोखा राउंड और डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की।

सूचना के अनुसार, झाझरा चौकी ने सिटी कंट्रोल को बताया कि सिंहनीवाला में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर सहसपुर की तरफ भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत सभी चेक पोस्टों को अलर्ट किया। इसके बाद शेरपुर के निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश घायल हो गया।

एसएसपी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद जिले की सीमाएं सील कर दी गईं और शहर के सभी चेक पोस्टों पर नाकाबंदी कर दी गई है। घायल बदमाश को तुरंत उपचार के लिए सहसपुर के प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया

पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश थाना प्रेमनगर का दस हज़ार रुपये का इनामी अपराधी है, जो गौकशी के मामले में वांछित था। उसके खिलाफ थाना प्रेमनगर में उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम 2007 की धारा 5/11(1) के तहत मामला दर्ज है। बदमाश की पहचान युसुफ पुत्र युनूस, निवासी खेड़ी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस उसके अन्य अपराधों की भी जांच कर रही है। एसएसपी ने चिकित्सालय पहुंचकर घायल बदमाश से पूछताछ की और मामले की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉जिलाधिकारी वंदना ने जनपद वासियों को दी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु

👉तहलका न्यूज़18 के फेसबुक पेज से जुड़ें

👉तहलका न्यूज़18 के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े

👉तहलका न्यूज़18 के यूट्यूब से जुड़ें