उत्तराखंड

लोकगायिका संगीता ढौंडियाल कनाडा में पांच शहरों में देंगी उत्तराखंडी गीतों की प्रस्तुति

देहरादून/तहलका न्यूज़18

आगामी 25 दिसंबर से उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोकगायिका संगीता ढौंडियाल कनाडा में अपने उत्तराखंडी गीतों की प्रस्तुति देने जा रही हैं। ये कार्यक्रम कनाडा के 5 प्रमुख शहरों में आयोजित किये जा रहे हैं। नॉर्थर्ण अल्बर्टा उत्तराखंड एसोसिएशन, देवभूमि उत्तराखंड एसोसिएशन और उत्तराखंड एसोसिएशन टोरोंटो द्वारा 25 दिसंबर को एडमनटन में 27 दिसंबर को कैलगरी में 31 दिसंबर को वैंकोवर में 4 जनवरी को टोरोंटो में और 5 जनवरी को राजधानी ओटावा में ये सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की गई हैं। संगीता ढौंडियाल के साथ लोकगायक सौरभ मैठाणी, एवं ढोलक पर सुभाष पांडे व ऑर्गन पर महेश भी होंगे। ये सभी कार्यक्रम कनाडा में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं। संगीता ढौंडियाल व साथी 21 दिसंबर को दिल्ली से रवाना होकर पहले कार्यक्रम के लिएकैलगरी पहुंचेंगे और 8 जनवरी को वापस भारत पहुंचेंगे।

 

यह भी पढ़ें 👉मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं कर क्षेत्रवासियों को दी विकास की सौगात

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु

👉तहलका न्यूज़18 के फेसबुक पेज से जुड़ें

👉तहलका न्यूज़18 के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े

👉तहलका न्यूज़18 के यूट्यूब से जुड़ें