उत्तरप्रदेश

बच्चे और बच्चियों का उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा पर विस्तारित जानकारी दी : प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मुमताज अहमद मंसूरी

तहलका न्यूज़18

आज दिनांक 7/11/2024 दिन बृहस्पतिवार समय 10:00 बजे पूर्वाह्न अब्दुल कुद्दुस मंसूरी साहब प्रदेश अध्यक्ष इस्लाहुल मंसूर रजिस्टर्ड बिहार के आदेश अनुसार जिला कमेटी की बैठक मोहम्मद कलीम मंसूरी पूर्व जिला परिषद सदस्य अध्यक्षता में गोलू ग्लोबल पब्लिक स्कूल के परांगन में बैठक का आयोजन किया गया! उक्त बैठक में मधुबनी जिला अंतर्गत जिला कमेटी के सभी सदस्य बिरादरी समाज के गन्नेमान व्यक्ति औलमाऐ केराम उपस्थित हुए! वक्ताओं ने समाज के उत्थान व विकास हेतु अपनी अपनी बातें रखीं. खासकर बच्चे और बच्चियों की शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा पर विशेष चर्चा की! उक्त बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मुमताज अहमद मंसूरी ने बैठक ऐजंडा विस्तृत जानकारी देते हुए. शिक्षा बच्चे और बच्चियों का उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा पर विस्तारित जानकारी दी. शिक्षा ग्रहण के पश्चात ही हमारे समाज मे आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक विकास संभव होगा! समाज में फैलने वाली कुरीतियों जैसे दहेज तलाक अन्य बुराइयों को रोकने के लिए समाज में अभियान चलाना होगा! हमारे समाज को शादी विवाह के नाम पर जो नाजायज खर्च किया जा रहा है उस समाज को बचाना होगा. अपने दैनिक जीवन में शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा खर्च करने का बजट बनाना होगा. तभी हमारे समाज में विकास संभव होगा!

यह भी पढ़ें 👉दुःखद : अल्मोड़ा के मार्चुला में 40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई यात्रियों की मौत की आशंका

उक्त बैठक में दरभंगा प्रमंडल जिला सुपौल कमेटी की सदस्य की उपस्थित थे. वक्ताओं ने बिरादरी विकास उत्थान के लिए प्रकाश डाला! वक्त बैठक में जिला कमेटी के जरिए चुने गए नए सदस्यों को जिला प्रखंड को सम्मानित भी किया गया! मोहम्मद कलाम मंसूरी कलवाही. मोहम्मद परवेज मंसूरी. अब्दुल खालिक मंसूरी पूर्व मुखिया. मास्टर मुस्ताक मंसूरी. मोहम्मद बाबर मंसूरी इंजीनियर. मोहम्मद तमन्ना मंसूरी मुखिया केवटी. फ़ैज़ अहमद मंसूरी मुखिया. हाफिज सुलेमान मंसूरी. मुफ्ती मुख्तार अहमद. मौलाना मोतिउर रहमान. मौलाना मोइनुद्दीन. सभाजिला प्रखंड कमेटी की सदस्य सैकड़ो के तादाद में जिला अंतर्गत बिरादरी के प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे! जिला अध्यक्ष मधुबनी. मोहम्मद नूरुल हुदा. के बाद मुहम्मद कलीम मंसूरी साहब . पूर्व जिला पार्षद के . समापन भाषण के बाद सभा की समाप्ति की गई!

यह भी पढ़ें 👉बदरीनाथ धाम के कपाट बंद की प्रक्रिया, 13 नवंबर से पंच पूजायें होंगी शुरू

यह भी पढ़ें 👉जिलाधिकारी वंदना ने जनपद वासियों को दी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु

👉तहलका न्यूज़18 के फेसबुक पेज से जुड़ें

👉तहलका न्यूज़18 के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े

👉तहलका न्यूज़18 के यूट्यूब से जुड़ें