पैगंबर मोहम्मद साहब पर अनिल यादव ने भी की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद के बाद अब उनके शिष्य अनिल यादव उर्फ ‘छोटा नरसिंहानंद’ ने भी इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। नरसिंहानंद का पुतला फूंके जाने को लेकर धमकी देते हुए अनिल यादव ने तीन अन्य संतों के साथ एक वीडियो जारी किया। इसमें वह मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहा है। पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें 👉आपके घर भी लगा है मीटर तो घर आएगी बिजली कपंनियां, बिल देने से पहले करेंगी ये काम
अनिल यादव नरसिंहानंद का शिष्य है और खुद को छोटा नरसिंहानंद कहता है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर उसने खुद को सूर्या बुलेटिन का संपादक और हिंदू स्वाभिमान का राष्ट्रीय महामंत्री भी बताया है। यति नरसिंहानंद की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मंचे हंगामे के बीच उसने तीन संतों के साथ एक वीडियो जारी किया। इसमें वह बेहद आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें कर रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने गाजियाबाद पुलिस को टैग करते हुए शिकायत की। गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की टिप्पणी को लेकर शुक्रवार रात गाजियाबाद में कई जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। डासना मंदिर के पास भी कुछ लोगों ने नारेबाजी की। हालांकि, पुलिस ने समय रहते भीड़ को शांत कर दिया। नरसिंहानंद ने 29 सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड में जमीन खरीदने वालों पर कसेगी नकेल, नया कानून लाने जा रही धामी सरकार
नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। गुरुवार को हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर यति पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इससे पहले भी कई बार यति के बयानों पर हंगामा हो चुका है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था।