तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, जानिए इस खतरनाक बीमारी से बच्चों को कैसे बचाएं
इन दिनों डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अपने बच्चों को लेकर चिंता करना लाजमी है। आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप बच्चों को डेंगू से प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
इस समय मच्छरों का कहर काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से इनसे फैलने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया का खतरा भी काफी बढ़ गया है। खासतौर पर इन दिनों डेंगू बीमारी से जुड़े केस काफी ज्यादा देखने को मिल रहे है। ऐसे में घर के बच्चों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। बच्चों की इम्युनिटी अक्सर काफी कमजोर होती है जिसकी वजह से उनमें इस बीमारी के फैलने के चांस बढ़ जाते हैं। ये एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है, इसलिए इस मौसम में डेंगू से बचाव के लिए बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। चलिए जानते हैं, बच्चों को डेंगू के प्रकोप से बचाए रखने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए।
साफ-सफाई कर रखें खास ख्याल
डेंगू बीमारी फैलाने वाले मच्छर एक जगह इकट्ठा हुए साफ पानी में पनपते हैं। घर के अंदर या अगल-बगल कहीं पर भी बारिश का पानी इकट्ठा होता है, तो उसमें डेंगू वाले मच्छर पनप सकते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान देना चाहिए कि घर में या बाहर कहीं पर भी पानी कई दिनों तक इकठ्ठा ना हो। इसके अलावा समय-समय पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करते रहना चाहिए। घर की साफ-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए और शाम के समय खिड़की दरवाजे बंद रखने चाहिए।