राष्ट्रीय

तमिलनाडु में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस; डिब्बों में लगी आग

तहलका न्यूज़18
तमिलनाडु में शुक्रवार की रात रेल हादसा हुआ है। ट्रेन मैसूर से पेरम्बूर होते हुए बिहार के दरभंगा जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन की तिरुवल्लूर के पास कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन मैसूर से पेरम्बूर होते हुए बिहार के दरभंगा जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन की तिरुवल्लूर के पास कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पहुंच गए। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू हो गया है। दुर्घटनास्थल के लिए एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीमें भी रवाना कर दी गई हैं।

रेल हादसे पर ज्यादा जानकारी देते हुए दक्षिणी रेलवे ने बताया, ”मैसूर से दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 12578 (MYS-DBG) के छह डिब्बे रात करीब 20.30 बजे एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ लोग घायल हुए हैं। मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल चेन्नई सेंट्रल से रवाना हो गए हैं।”