जिन्ना जैसी मानसिकता रखते हैं राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमेरिका में दिए गये अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में हैं। जहां कांग्रेस उनकी बातों सटीक और एक दम सही कह रही हैं वहीं भाजपा उनकी आलोचना कर रही हैं। राहुल गांधी ने जिस तरह से भारत में सिखों की स्थिति को लेकर बातचीत और बयानबाजी की है, उस बात पर सबसे ज्यादा लोग खफा हुए हैं। इस महीने की शुरुआत में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान छात्रों और प्रवासी भारतीयों से बातचीत करते हुए गांधी ने कहा था कि “भारत में लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है, बल्कि इस बारे में है कि क्या कोई सिख पगड़ी पहन सकता है या गुरुद्वारा जा सकता है…।” राहुल गांधी का यह बयान विदेशी जमीन पर उस समय आया है जब खालिस्तानियों की जुबान एक बार फिर दूसरे देशों से तेज हो रही हैं। खालिस्तानियों ने तुरंत राहुल गांधी के बयान का बखान भी शुरू कर दिया। अब इस मुद्दे पर भारत सरकार का भी रिएक्शन आया है।