गौरंगघाटी में कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग
पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड पारंपरिक उत्थान समिति व देवभूमि चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने गौरंगघाटी क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग उठाई है।
पिथौरागढ़ में उत्तराखण्ड पारंपरिक उत्थान समिति व देवभूमि चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने गौरंगघाटी क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग उठाई है। गुरुवार को एक शिष्टमंडल ने कृषि विवि खोलने की मांग को लेकर डीएम को पत्र दिया। बताया कि गौरंगघाटी क्षेत्र एक कृषि बाहुल्य क्षेत्र है यहां फल,शब्जी,इलायची,गन्ना सहित अन्य चीजों का काफी उत्पादन होता है। कृषि क्षेत्र में नई तकनीक की जानकारी न होने से लोगों ने शब्जी,फलों का उत्पादन छोड़ दिया है। जिले को आर्गेनिक जिला व कृषि महाविद्यालय खुलने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा। शिष्टमंडल में अध्यक्ष राम सिंह,पूर्व सैनिक संगठन सचिव ललित धानिक,भरत उपरारी,नवीन नेगी मौजूद रहे।