करियर

खाली पदों पर डीपीसी की मांग

देहरादून में उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने सीजीएम नीलिमा गर्ग को ज्ञापन सौंपकर खाली पदों पर प्रमोशन की मांग की। महामंत्री श्याम सिंह नेगी ने कहा कि कर्मचारियों का मानदेय स्वीकृत किया जाए और…

देहरादून/तहलका न्यूज़18
उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने सीजीएम जल संस्थान नीलिमा गर्ग को ज्ञापन सौंप खाली पदों पर प्रमोशन की मांग की। महामंत्री श्याम सिंह नेगी ने कहा कि खाली पदों पर प्रमोशन में देरी न की जाए। जिन कर्मचारियों का मानदेय स्वीकृत नहीं हुआ है, उसे मंजूरी दी जाए। विभागीय ढांचे में पद बढ़ाए जाएं। आईटीआई पम्प चालक को तृतीय श्रेणी में पदोन्नति का लाभ दिया जाए। कर्मचारियों को 1996 से सेवा लाभ दिया जाए। वार्ता में शिशुपाल सिंह रावत, जीवानन्द भट्ट, सम्पूर्ण सिंह गुसाईं, सतीश पारछा, चंद्र सिंह मौजूद रहे।