उत्तराखंड

उत्तराखंड में जमीन खरीदने वालों पर कसेगी नकेल, नया कानून लाने जा रही धामी सरकार

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार नया भू-कानून लाने की तैयारी कर रही है। इसमें जमीन खरीदने और उसे बेचने को लेकर सख्त प्रावधान किए जाएंगे। आइए जानते हैं नए भू-कानून को लेकर पुष्कर सिंह धामी ने क्या-क्या बताया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को बताया कि उनकी सरकार जमीन खरीद-फरोख्त को लेकर नया कानून लाने जा रही है। राज्य सरकार उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप एक वृहद भू-कानून तैयार कर रही है, जिसे राज्य विधानसभा के अगले बजट सत्र में लाया जा सकता है। धामी ने नगर निकाय क्षेत्रों से बाहर एक ही परिवार द्वारा अलग-अलग नामों से खरीद करने वालों और व्यापारिक उद्देश्य के नाम पर जमीनें खरीदकर उसका उपयोग उस प्रयोजन के लिए न करने वालों को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी प्रकरणों में सख्त कार्रवाई के साथ जमीनें राज्य सरकार में निहित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉केनरा बैंक में अपरेंटिस के 3000 पदों पर आज से आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

धामी ने कहा कि हमारी सरकार भू कानून और मूल निवास के मुद्दे को लेकर संवदेनशील है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हमारी एक समिति पहले से राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप एक वृहद भू-कानून का ड्राफ्ट तैयार कर रही है। हमारा प्रयास इसे अगले बजट सत्र में लाने का है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भूमि खरीद के संबंध में एक कानून पहले से ही अस्तित्व में है, जिसके तहत नगर निकाय क्षेत्र से बाहर कोई भी व्यक्ति ढाई सौ वर्ग मीटर भूमि बिना अनुमति के खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि एक ही परिवार में अलग-अलग नामों से जमीनें खरीदकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच कराएंगे और जिन व्यक्तियों ने ऐसा किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही उनकी भूमि राज्य सरकार द्वारा ले ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने पर्यटन, उद्योग, शिक्षा आदि व्यवसायिक गतिविधियों के लिए अनुमति लेकर जमीन खरीदी है, लेकिन उसका इस्तेमाल किसी दूसरे उद्देश्य के लिए किया जा रहा है। इस बारे में बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि हम ऐसी जमीनों का विवरण तैयार करा रहे हैं और ऐसे लोगों की जमीनों को भी राज्य सरकार में निहित किया जाएगा तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉Indian Coast Guard Jobs 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके क्रियान्वयन के लिए गठित की गयी समिति अपनी पूरी कोशिश कर रही है कि यह पहले ही तय की जा चुकी नौ नवंबर की समयसीमा के भीतर इसे लागू कर दे। उन्होंने कहा कि समिति की प्रगति की हर माह समीक्षा की जा रही है । अक्टूबर के पहले सप्ताह में एक और समीक्षा बैठक होनी है । इसके बाद यह साफ हो जाएगा कि नौ नवंबर की समयसीमा के भीतर ऐसा हो पाएगा या नहीं।

यह भी पढ़ें 👉खुशखबरी : स्वास्थ्य विभाग को जल्द मिलेंगी 391 नई एएनएम, 18 सितम्बर से शुरू होगा अभिलेखों का सत्यापन

One thought on “उत्तराखंड में जमीन खरीदने वालों पर कसेगी नकेल, नया कानून लाने जा रही धामी सरकार

Comments are closed.