उत्तराखंड बड़ी खबर : देहरादून के रायपुर क्षेत्र दुष्कर्म मामले में एसएसपी देहरादून का बड़ा खुलासा
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना कल शाम रायपुर क्षेत्र में हुई। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर एक युवक की संलिप्तता की पुष्टि की गई है। हालांकि, अन्य दो युवक घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।
पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को पहले से जानते थे। इस घटना के बाद युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Pingback: टमाटर की बढ़ी कीमतों के बीच गुड न्यूज, दिल्ली-NCR में लगभग आधे दाम पर बेच रही सरकार – TEHELKA NEWS18