उत्तराखंड

उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन की अच्छी पहल, 2026 तक हर घर में लगाएं जाएंगे स्मार्ट मीटर

देहरादून।‌ उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने पूरे राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा, तो 2026 तक उत्तराखंड के सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे। इस परियोजना के तहत बिजली के उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर का लाभ मिलेगा, जिससे बिलों में पारदर्शिता आएगी और बिजली की खपत को नियंत्रित करना आसान हो जाएगा।

स्मार्ट मीटर से बिजली बिलों में आएगी पारदर्शिता

देहरादून के रेंजर मैदान में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा एक स्टॉल लगाया गया है, जहां आम जनता को स्मार्ट मीटर के लाभों की जानकारी दी जा रही है। स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी, जीनियस इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड, पूरे उत्तराखंड में घर-घर जाकर स्मार्ट मीटर लगाएगी। परियोजना के तहत, दो वर्षों के भीतर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

सेक्शन इंजीनियर अंकित जैन ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार की परियोजना के अंतर्गत उत्तराखंड के सभी उपभोक्ताओं को यह सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिलों पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा और बिल सीमित आएगा, जिससे लोगों को आर्थिक लाभ होगा।

दो साल में पूरी होगी परियोजना

स्मार्ट मीटर लगाने की परियोजना 2026 तक पूरी हो जाएगी, जिससे उत्तराखंड के उपभोक्ता बिजली की खपत पर नजर रख सकेंगे और अधिक खर्च से बच सकेंगे। इस अवसर पर अंकित जैन, नीरज कोटियाल, अर्जुन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने इस परियोजना की विस्तृत जानकारी दी।

यह भी पढ़ें👉अमोली लाइफस्टाइल एग्जिबिशन में लोगों ने की जमकर खरीदारी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु

👉तहलका न्यूज़18 के फेसबुक पेज से जुड़ें

👉तहलका न्यूज़18 के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े

👉तहलका न्यूज़18 के यूट्यूब से जुड़ें