आई जी. गढ़वाल रेंज राजीव स्वरुप द्वारा चारधाम यात्रा 2025 को यात्रा को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम सकुशल सम्पन्न करने के दिए निर्देश
देहरादून/तहलका न्यूज़18
देहरादून। आई जी. गढ़वाल रेंज राजीव स्वरुप द्वारा चारधाम यात्रा 2025 को यात्रा को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम सकुशल सम्पन्न कराने हेतु D.I.G. अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय सहित रेंज के सभी वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक, सहायक नोडल अधिकारी लोकजीत सिंह एवं यात्रा रुट में स्थित/ड्यूटीरत सभी निरीक्षक यातायात, थाना/चौकी प्रभारियों के साथ विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्रीफिंग की गयी।
आईजी गढ़वाल रेंज/नोडल अधिकारी चारधाम द्वारा चारधाम कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर नियुक्त समस्त कार्मिकों की ब्रिफिंग ली गयी साथ ही रेंज के समस्त SSP/SPs की वीडियो कांफ्रेसिंग कर चारधाम यात्रा व्यवस्था की ब्रीफिंग गयी। श्री लोकजीत सिंह चारधाम कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि चारधाम कंट्रोल रुम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने हेतु यात्रियों की सुविधा हेतु 02 हेल्पलाईन नंबर 9897846203, 0135-2714484 जारी किये गये हैं एवं 12 डेस्कों का गठन किया गया है। जो निम्न प्रकार हैं।
1.Welfare Monitoring Desk (POLICE, PAC, SDRF, PRD)
2.Social Media Monitoring/Media Coverage Desk
3.Data Collection Desk
4.Supreme Court/High Court/NGT Related Matters Desk
5.Nodal Officers Coordination Desk
6.Stake Holders Related Desk
7.Fake Helicopter Booking/Fake Registration Monitoring Desk
8.Law&Order Issues Related Desk
9.VVIP/VIP Movement Desk
10.Vehicle Accident Rescue/Injured/Help Desk
11.Toll Plaza/ANPR Camera Coordination Desk
12.Traffic Management Desk Parking&Halting Point
चारधाम यात्रा में यात्रियों की सुविधा हेतु एक QR CODE (https://chardhamyatra.svinfotechsoftwaresolutions.com/) बनाया गया है। जिसमें पार्किंग, ट्रैफिक प्लान, टूरिस्ट/हेली रजिस्ट्रेशन व हॉल्टिंग प्वाईंटस आदि संबधी सूचना यात्री आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यात्रियों की सुविधा हेतु इसे 14 भाषाओं में भी बनाया जायेगा। इसके साथ एक हेल्पबुक जारी की गयी जिसमें चारधाम यात्रा रुट पर लगे समस्त कर्मचारियों को आपसी समन्वय यात्रियों को सही जानकारी प्रदान करने में सहायता प्राप्त होगी। जिसके द्वारा चारधाम यात्रा में आने वाले श्रृद्धालु/यात्री सकुशल अपनी यात्रा सम्पन्न कर सकें।
उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक को चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न करने हेतु निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये।
• कपाट खुलने से पूर्व यात्रा से संबंधित सभी तैयारियों को हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यात्रा सुगम व सुरक्षित बन सके।
• पूरे यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए ड्रोन के माध्यम से सघन निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
• चारधामों में जनपद और बाहर से आने वाले अतिरिक्त पुलिस बल के रहने की व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं को तैयार करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए गए।
• यात्रा अवधि के दौरान सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय रूप से स्वयं भ्रमणशील रहेंगे और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहेंगे।
• यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र के व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन और होटल व्यवसायियों के साथ समन्वय बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रा के दौरान बेहतर तालमेल बना रहे।
• यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष सतर्क दृष्टि रखने और किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु जनपद स्तर पर स्थापित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को निर्देशित किया गया।
यात्रा से समबन्धित समस्त जानकारी निम्न QR CODE से प्राप्त कर सकते हैं।
उपरोक्त विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में श्री धीरेन्द्र गुंज्याल DIG L&O, समस्त SSP/SPs, प्रभारी चारधाम कन्ट्रोल अधिकारी रुम लोकजीत सिंह तथा राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।